डियर रीडर्स plz आप सभी लाईक और कमेंट जरुर करें और अपनी राय जरूर रखे। मेरे whatsapp चैनल को ज्वाइन करें 👇 👇
Bangalore,
IIT college
आज बेला सुबह जल्दी ही उठ गई थी। वो अपनी फ्रेंड काजल के साथ ही कॉलेज पहुंच गई थी।, उसकी आंखों में सपने और होंठों पर मुस्कान थी। चारों तरफ फैली हरियाली, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स और हवा में घुली ताजगी ने उसे जैसे गले लगा लिया था।।
बेला एक्साइटेड होकर कहती है,"
“काजल! देख ना… ये वही IIT है जिसका सपना हम दोनों ने कभी छत पर बैठकर देखा था!”
काजल हंसते हुए,"
“और आज तू सच में यहां स्टूडेंट है… तुझे देख के लग रहा है कोई फिल्म शुरू होने वाली है।”
अचानक से ही बेला की आंखों में हल्की नमी आ जाती हैं , फिर वो जल्दी से उसे अपनी मुस्कान के पीछे छुपा लेती हैं।साधारण सी सलवार-कुर्ता पहने, उसकी आंखों में आज एक चमक थी—नई शुरुआत की।
“ये शहर… ये कॉलेज… सब कुछ बिल्कुल नया है। पर आज से मेरी ज़िंदगी सिर्फ मेरी है। अब कोई भी मुझे बीच रास्ते नहीं छोड़ेगा...”ये सब वो अपने मन में कह कर एक नई शुरुआत कर रही थी।।
तभी काजल उसकी पीठ थपथपाती है। और बेला अपनी सोच से बाहर निकल आती हैं।।
“चल, लेट हुई तो पहले ही दिन बिहार से आई लड़की की इमेज खराब हो जाएगी।”
फिर दोनों हँसते हुए मेन गेट की तरफ बढ़ती हैं।
उसका पहला कदम जब कॉलेज के ज़मीन पर पड़ता है… तो मानो कोई तीर्थ यात्री अपने मंज़िल की ज़मीन चूम रहा हो। वैसे ही बेला हरकते कर रही थी।काजल, उसकी जिगरी दोस्त, ठीक उसके पीछे चल रही थी।
तभी काजल हंसते हुए, लेकिन प्यार से कहती हैं,"
"मैडम, ज़रा धीरे चलो… ये IIT है, कोई स्वर्ग का दरवाज़ा नहीं!"
बेला ये सुनती है, पर जवाब नहीं देती। उसकी आंखें उस बड़े से लोहे के गेट पर टिकी हुई थीं , जहां लिखा था—
"Indian Institute of Technology, Bangalore"
ये देख वो कुछ पल यूँ ही ठहर जाती है ,फिर वह धीरे-धीरे अपने पैरों से जूते उतारती है।
वहीं आसपास से गुजरते स्टूडेंट्स एक पल को रुकते हैं, जैसे कोई अजीब सी चीज देख रहे हो। हर कोई बस हैरानी स बेला को ही देख रहा होता है।
सबकी नजरों को देख कर काजल धीरे से बेला से कहती हैं,"
"बेला… तू क्या कर रही है?"
वहीं बेला बिना उसकी बात का कोई भी जवाब दिए बिना अब गेट के पास झुकती है। दोनों हाथ जोड़कर उस लोहे के फ्रेम को छूती है… जैसे धरती माता को प्रणाम कर रही हो। उसकी आंखें बंद थी । उसके होंठ कुछ बुदबुदा रहे थे—शायद कोई मौन व्रत, कोई निजी प्रार्थना वह अपने आप से कर रही थी।।
वहीं बेला धीरे, मन ही मन कहती हैं ,"
"हे ज्ञान के देवता… मेरी मेहनत को मंज़िल देना। ये कॉलेज मेरे लिए एक मंदिर है… और आज से, मेरी पूजा सिर्फ़ किताबें ही होंगी।"
वहीं पीछे खड़े कुछ स्टूडेंट्स—शायद थर्ड ईयर के लड़के थे, जो इस पूरे दृश्य को मोबाइल उठाकर रिकॉर्ड कर रहे थे।।
तभी एक लड़का दूसरे लड़के से हँसकर, उसके कान में कुछ फुसफुसाता है,
"देख बे, बिहार से आई है। पक्का टॉपर बनेगी, लेकिन शुरुआत तो भारी फिल्मी है!"
इस पर कोई दूसरा लड़का कहता है,"
"कहीं ये किसी स्पिरिचुअल रील के लिए तो नहीं आई है?"
Join what's app channel 👇
वहीं काजल जो ये सब सुन रही थी। उसका चेहरा ये सुनते ही सख्त हो जाता है। वो पलटकर उनकी तरफ़ गुस्से से देखती है, लेकिन बेला… जैसे किसी शोर को सुन ही नहीं रही थी।
वहीं काजल बेला से, धीमे गुस्से में कहती है, बेला,लोग हंस रहे हैं हम पर…"
इस पर बेला मुस्कुराकर, आंखें खोलते हुए कहती है,"
"तो हंसने दो। जब मैं ये डिग्री लेकर निकलूंगी, तब यही लोग तालियां भी बजाएंगे।"
"कभी-कभी मज़ाक उन्हीं चीज़ों का उड़ाया जाता है जो सबसे पवित्र होती हैं।
पर मुझे फर्क नहीं पड़ता…
क्योंकि ये मेरा पहला कदम है। और हर पहला कदम… इतिहास बन सकता है।"
फिर वह अपने जूते पहनती है, बैग को अपने कंधे पर ठीक करती है, और आगे बढ़ जाती है।
कॉलेज गेट के अंदर कदम रखते ही बेला की आंखों में बच्चों जैसी चमक थी। चारों तरफ चहल-पहल थी—कुछ स्टूडेंट्स लैब की तरफ भाग रहे थे, कुछ कैंटीन की तरफ, तो कुछ पेड़ों की छांव में बैठकर गपशप में लगे हुए थे।
बेला और काजल दोनों थोड़ी देर एक बेंच के पास रुकते हैं।
बेला इधर-उधर देखते हुए कहती है,"
"प्रिंसिपल ऑफिस किधर है? यार, टाइम पर रिपोर्ट करना जरूरी है…"
फिर वो एक पास से गुजरते हुए एक स्टूडेंट से विनम्रता से पूछती है,"
"Excuse me… क्या आप बता सकते हैं प्रिंसिपल ऑफिस किधर है?"
वहीं वो लड़का कुछ कहने ही वाला होता है, तभी अचानक एक ग्रुप ज़ोर-ज़ोर से हँसता हुआ सामने आता है। उस ग्रुप में पांच-छह लड़के और दो लड़कियां थी।सबके चेहरे पर वही घमंड भरी मुस्कान थी,जैसे पूरा कॉलेज उनका गुलाम हो।
लीडर लड़का जिसका नाम मयंक था, वो अपने चेहरे पर नकली मुस्कान लिए हुए कहता है,"
"नए बच्चे दिख रहे हैं! और सीधा प्रिंसिपल ऑफिस? वाह… कितनी जल्दी शिकायत करनी है?"
काजल पहले तो थोड़ी घबरा जाती हैं, लेकिन बेला अपनी जगह से हिलती नहीं।
वहीं दूसरा लड़का जिसका नाम विकास था, वो सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए कहता है,"
"नाम क्या है, देवी जी आपका ?"
काजल धीरे से बेला के कान में कहती है,"
"बेला… ये वही रैगिंग वाली गैंग है जिसकी बात आज श्रुति ने की थी…"
गर्ल गैंग लीडर युविका अहंकार से कहती है ,"
"बिना हमारे ‘वेलकम राउंड’ के कोई फ्रेशर यहां स्टूडेंट नहीं बनता। चलो, तो शुरू करते हैं।"
तभी मयंक बेला से कहता है,"
"सबसे पहले, उस लड़की को छोड़ो और एक रैम्पवॉक करो... इस IIT के स्टाइल में!"ये कहते हुए वो अपने ग्रुप की लड़कियों की तरफ इशारा करता है। ये दिखाते हुए कि उसे उनकी तरह ही चल कर दिखाना होगा।।
ये सुनकर काजल काफी ज्यादा गुस्सा आ जाता हैं और वो उस लड़के से कहती है।,"तुम्हें शर्म नहीं आती इस तरह से न्यू स्टूडेंट्स को परेशान करते हुए।
उसके इस तेवर को देखते हुए विकास गुस्से से उसकी ओर बढ़ जाता हैं तभी अचानक से बेला काजल के आगे आ जाती है।। उसे बीच में आते हुए देखकर युविका और एक दूसरी लड़की बेला को पकड़ लेती हैं।।
तभी विकास और उसके गैंग के कुछ लड़के काजल को घेर लेते हैं। किसी ने उसका बैग खींच लिया, तो कोई उसे इधर उधर जाने से उसे रोकने लगता हैं ।
ये देखकर काजल डर जाती है और डरी हुई आवाज़ में कहती है"
“प्लीज़… हमें जाने दीजिए, हमे बस प्रिंसिपल ऑफिस ही जाना है…”
तभी गैंग का एक लड़का कहता है,"
“पहले हमारे रूल्स को अच्छे से समझो, फिर उस ऑफिस का रास्ता मिलेगा।”
उन लोगों की हरकतों को देख कर काजल की आंखें भरने लगती हैं। तभी…
बेला तेज़ कदमों से उनके बीच आ जाती है। उसने युविका और उस लड़की से खुद को छुड़ा लिया था और तेजी से काजल के पास आ गई थी।।उसके चेहरे पर अब मासूमियत नहीं, बल्कि गंभीरता थी।उसकी आवाज़ सीधी और साफ़ साफ़ सबको सुनाई दे रही थी।।
बेला चिल्लाते हुए कहती हैं,"मैंने कहा,“काजल को छोड़ो।”
उसकी तेज़ आवाज को सुनकर चारो तरफ सन्नाटा सा छा जाता है एक पल को।
गैंग की लीडर युविका जिससे अभी बेला ने खुद को छुड़ाया था। वो उससे गुस्सा थी क्योंकि उस अकेली बेला ने उन दोनो लड़कियों से अकेले ही खुद को छुड़ा लिया था।। इसलिए वो उससे चिढ़ गई थी। इसलिए वो अभी उसे उसकी असली औकात दिखाना चाहती थी।।
“ओह… तो फ्रेशर मैडम बनेंगी ‘शेरनी’? चलो, एक डील करते हैं…
इस पर बेला सख़्ती से उसे घूरते हुए कहती है,"
“काजल को छोड़ दो। वरना मैं अभी जाकर ऑफिस में रिपोर्ट कर दूंगी।”
उसकी बात सुनकर युविका हंसकर, उसके पास आती है, और कहती है,"
“ओह? तो अब तुम हमें धमकी दोगी? फिर point पर आते हुए आगे कहती हैं,"
सुनो डार्लिंग, हम तुम्हें कॉलेज छोड़ने पर हम मजबूर नहीं करेंगे… बस शर्मिंदा करेंगे।
तो कंडीशन ये है…”
वो पीछे हटती है, और वही बाकी गैंग युविका को देख कर मुस्कुरा रहा होता है—मानो कोई तमाशा शुरू होने वाला हो।
फिर युविका तेज आवाज़ में कहती है,"
“तुम इस पूरी लॉबी के बीच में खड़े होकर, ज़ोर से चिल्लाकर अपने आप को ‘I’m the village girl with zero style’ बोलो… तीन बार। और हम काजल को छोड़ देंगे।”
तभी उस गैंग का एक लड़का कहता है,"
“और हाँ, ये वीडियो भी बनाया जाएगा! आखिर सबको पता चले कि कौन ह ये ‘देवी’?।”
ये सुनकर काजल का चेहरा पीला पड़ गया था । उसकी आंखों से आंसू बहने लगे थे।
काजल बेला का हाथ पकड़कर धीमे से कहती है,"
“नहीं… मत मान बेला,चल… छोड़ न यार…”
वहीं बेला का चेहरा अब भी शांत था । वो अपनी दोस्त की तरफ एक नज़र देखती है… फिर सामने खड़े उस भीड़ की तरफ। जो धीरे धीरे उनका तमाशा देखने आ गई थी।।
वहीं बेला अब अपने कंधे पर से बैग उतारती है, और धीरे से ज़मीन पर रखती है।फिर एक गहरी सांस लेकर लॉबी के बीच में चली जाती है।
अब हर किसी की नज़र अब उसी पर थी—मोबाइल के कैमरे चालू हो चुके थे।
पलबेला रुकती है, आंखें बंद करती है। एक पल खुद को थामती है… और फिर आंखें खोलती है।
फिर बेला मजबूती से, तीन बार कहती है,"
“I’m the village girl with zero style…
I’m the village girl with zero style…
I’m the village girl with zero style…”
भीड़ में ठहाके गूंज उठने लगते है। गैंग का हर मेंबर हंस हंस कर लोट पोट हो जाता हैं।।
लेकिन वही बेला का चेहरा अब भी शांत नज़र आ रहा था। उसे देखने से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि उस पर ही सब हंस रहे हैं।। उसका सिर अब भी ऊंचा, और आंखों में शर्म नहीं… बल्कि गर्व नजर आ रहा था।।
उसे इस तरह से देखकर गैंग के लोगों के चेहरे पर अजीब से भाव आने लगते है।। तभी उनके कानो में बेला की आवाज़ सुनाई देती है।।
“क्योंकि गांव की लड़कियां ज़मीन से जुड़ी होती हैं… और जब वो उड़ती हैं, तो आसमान भी छोटा पड़ जाता है।”
इसलिए मैं प्राउडली कहती हूं कि
I’m the village girl with zero style…
उसकी ये बात सुनते ही भीड़ अचानक चुप हो जाती है।
और तभी… कोई धीमे कदमों से वहां आता है… जिसे वहां देखते ही सभी के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है
डियर रीडर्स मैंने ये कहानी थोड़ी यूनिक तरीके से लिखने की कोशिश की है। इसमें आपको कोई बेचारी टाइप्स लड़की देखने को नहीं मिलेगी। बल्कि सभी को उनके मुंह तोड़ जवाब देने वाली लड़की मिलेगी। जिसे सोच और पढ़कर आप हैरान हो जाओगे।।
बाकी आप सब मेरे इस नए कहानी को अपना प्यार और सपोर्ट देते रहना।। नोबेल से जुड़े सारे अपडेट्स को जानने के लिए मेरे व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े 👇👇
जय भोलेनाथ 🙏 🙏

Write a comment ...